चम्पावत, दिसम्बर 16 -- टनकपुर। मनिहारगोठ के ग्रामीणों ने रास्ते में पड़े गड्ढे पाटने की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा कि रेल विभाग ने रास्ते में गड्ढे खोद दिए हैं। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में प्रधान शहाना खातून, अमजद हुसैन, मयंक पंत, विपिन चंद्र, अमित, हेमलता, ओमप्रकाश पाल, सुनील पाल आदि के हस्ताक्षर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...