लखीमपुरखीरी, नवम्बर 24 -- मढ़िया घाट। मढ़िया रोड से जुडी बस्ती वाले एक ऊबड़ -खाबड़ मार्ग के निर्माण की मांग पर पंचायत सदस्य बाबा रक्ष पाल कश्यप ने अनशन शुरू किया। मढिया घाट से कृष्णा इंटर कालेज नई बस्ती खखरा को जाने बाले मार्ग पर जलभराव को लेकर आमजन सहित कालेज जाने बाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्ले वासियों द्वारा लगातार जिम्मदारों को रास्ते के निर्माण को लेकर अवगत भी कराया गया, लेकिन जिम्मदारों ने कोई जिम्मेदारी नहीं समझी। उन्हीं समस्याओं को लेकर खखरा गांव के पंचायत सदस्य रक्षपाल ने मोहल्ले वासियों के समेत अनशन पर बैठ गए। मौके पर अपने आप हरिवंश पुराण का पाठ करने लगे। अनशन की बात सुन कर मौके पर पंहुचे एडिओ पंचायत सतीश कुमार वर्मा के द्वारा जल्द ही रास्ते का निर्माण का आश्वासन मिलने पर अनशन खत्म कर दिया गया।

हिंदी हिन...