सीतापुर, मई 15 -- बिसवां, संवाददाता। जिला गौ रक्षा प्रमुख विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अमन बजरंगी की अगुवाई में मां शीतला माता मंदिर जाने वाले रास्ते को पक्का बनवाए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बिसवां विकास क्षेत्र के ग्राम राजाकरनाई में स्थित शीतला माता मंदिर के रास्ते में कीचड़ एवं जंगल होने से धार्मिक अनुष्ठान के लिए आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंदिर तक पक्का रास्ता बनवाए जाने की ग्रामीण राममोहन मिश्रा, शोभित मिश्रा, संतोष भार्गव, नारायण बाजपेयी, रिंकू मिश्रा, रामानंद मिश्रा, जगदीश तिवारी, महेश, गिरीश, शुभम, दयाल, संदीप, रोहित, ऋतिक, शैलेंद्र आदि ने मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...