लखीसराय, जुलाई 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 10 में आम रास्ता को निजी उपयोग के लिए अतिक्रमित कर निर्माण कराए चबूतरा को सोमवार को नगर परिषद ने अतिक्रमण मुक्त करवाई के दौरान तोड़कर हटा दिया है। स्थानीय निवासी सुखदेव वर्मा के पुत्र चंदन कुमार के आवेदन के आलोक में एसडीएम कोर्ट के निर्देश पर टाउन थाना पुलिस एवं नगर परिषद के संयुक्त कार्रवाई में स्व अर्जुन वर्मा के पुत्र नवल वर्मा के निजी उपयोग के लिए निर्माण कराए चबूतरा को तोड़कर हटाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे नक्शा प्रभारी सह टैक्स दारोगा वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदनकर्ता ने आम रास्ता को अतिक्रमित करने के कारण उनके साथ अन्य लोगों को हो रही परेशानी का हवाला देकर अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई का मांग किया था। एसडीएम कोर्ट ने नगर परिषद मे...