गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। 24 जून को एयरपोर्ट, एयरफोर्स और प्रदेश सरकार के बीच करार होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। तीनों के बीच करार (एमओयू) हो जाने के बाद डिजाइन बनाने का काम शुरू हो जाएगा। गोरखपुर में 42 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले अत्याधुनिक एयरपोर्ट को पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी पहले ही मिल चुकी है। 1172 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एयरपोर्ट का शिलान्यास जल्द होने की संभावना अब बढ़ गई है। प्रस्तावित ले आउट के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग 13 एकड़ में बनाई जाएगी। इससे यहां एक घंटे में दो से ढाई हजार यात्री आसानी से आना-जाना कर सकेंगे। नए एयरपोर्ट पर मुम्बई, दिल्ली और लखनऊ की तरह मल्टी टर्मिनल रहेंगे, जबकि अभी महज एक ही टर्मिनल है। नए एयरपोर्ट की शहर...