जहानाबाद, अगस्त 29 -- अरवल निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के कोरियम गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ है जिसमें दोनों पझो के लोग जख्मी हुए हैं। मारपीट में सात लोग जख्मी हुए हैं। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में की जा रही है ।एक तरफ से जख्मी अजीत कुमार उम्र 22 वर्ष ,रीमा कुमारी 18 वर्ष ,सुमंती देवी 48 वर्ष शामिल है। जख्मी अजीत कुमार ने बताया कि रास्ते एवं नली गली के विवाद को लेकर मारपीट हुआ है। जिसमें दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट की गई है। वहीं दूसरे पक्ष से सुशीला देवी उम्र 35 वर्ष ,अंशु कुमारी 18 वर्ष, ममता कुमारी 18 वर्ष एवं मंजू कुमारी 17 वर्ष जख्मी है सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है दूसरे पक्ष से जख्मी सुशीला देवी ने बताया कि बिना कोई कारण के हमारे परिवार के साथ मारपीट किया गया है सदर थाना अध्य...