भागलपुर, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के कोलगामा में गुरुवार की सुबह हुई मारपीट में मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावे गोतनी को भी चोट आयी। परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाए जाने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद मां सुनीता कुमारी एवं पुत्र राहुल कुमार को मायागंज रेफर कर दिया। घायल सुनीता देवी ने बताया कि आरोपी जातिसूचक गाली देते हुए मेरे और पुत्र राहुल, रितिक, गोतनी सुमन देवी के साथ मारपीट कर गले का चेन ले लिया। इधर, सुमन देवी को भी चोट आई है। उसके पति श्रीकांत कुमार ने बताया कि आरोपी पहले तो मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, फिर मुझपर गोली चलाई। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज की गई है। गोली चलाने की पुष्टि नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...