बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया, एक संवाददाता। बैरिया के बगही निमिया टोला वार्ड नं. 6 में रास्ते के विवाद को ले कतिपय तत्वों ने फरसा से हमला कर एक ही परिवार के चार लोगों को जख्मी कर दिया है। घटना रविवार की 11.30 बजे की है। घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें सूरज कुमार (26), विक्की कुमार (19), पूजा कुमारी (25) व चंद्रिका साह (65) शामिल हैं। जख्मी सूरज कुमार ने बताया कि उनकी जमीन पर पट्टीदार होरिल साल वगैरह जबरन रास्ता निकालना चाह रहे थे। उसको लेकर 27 जनवरी को विवाद हुआ था। पंचायती में मामला खत्म हो गया। रविवार को अचानक वे लोग रास्ता निकालने लगे। मना करने पर फरसा लेकर घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान विक्की को फरसा से मारकर जख्मी कर दिया। विक्की के चिल्लाने की अवाज सुनकर सूरज कुमार, पूजा कुमारी तथा चंद्रिका साह वह...