सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- बयारा। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गौहनियाराज गांव निवासी राहुल यादव पुत्र कन्हैयालाल लाल ने रास्ता रोककर 1.20 लाख रुपये छीनने का आरोप बयारा गांव के कुछ लोगों पर लगाया है। रविवार को पीड़ित ने भवानीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि वह टाइल्स का मिस्त्री है। शनिवार शाम कुछ लोगों से बकाया पैसा लेकर कार से वापस आ रहा था। रात साढ़े आठ बजे के करीब बयारा के ट्यूबवेल चौराहे के आगे पहुंचा ही था कि बयारा गांव के कुछ लोग सामने बाइक लाकर खड़ा कर दिया। उन लोगों ने मारने पीटने के साथ ही पास रखा 1.20 लाख रुपये छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। भवानीगंज थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...