महोबा, नवम्बर 21 -- महोबा, संवाददाता। दबंगों के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट करने और विरोध करने पर जानमाल की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन भाईयों सहित चार के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शहर के बड़ीहाट हवेली दरवाजा निवासी पीड़ित अनुभव शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने साथी के साथ घर जा रहा था। रास्ता में सत्यप्रकाश, इंद्रजीत, प्रमोद पुत्रगण स्व रामकिशोर और मनीष शर्मा ने गाली गलौच की विरोध करने पर मारपीट की। बचाव करने पर साथी दिव्यांशु विश्वकर्मा के साथ भी लाठी डंडों से मारपीट की गई। आरोप है कि बाद में दबंगों ने शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घर में घुसकर महिला के साथ की मारपीट कुलपहाड़। दंबगों के द्वारा घर में ...