बाराबंकी, मई 24 -- दरियाबाद। बाजार जा रही 13 वर्षीय बालिका का रास्ता रोककर एक युवक ने छेड़छाड़ की। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी है। दरियाबाद कोतवाली अंर्तगत एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर आरोप लगाया है उसी के गांव का रहने वाला एक युवक उसकी 13 साल की लड़की के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता रहता है। 22 मई की दोपहर में जब उसकी बेटी बाजार में जा रही थी तभी सुनसान रास्ता देख कर उसकी 13 साल की बेटी को जबरन रोक कर छेड़छाड़ की गई। शोर मचाने पर आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...