फरीदाबाद, अगस्त 24 -- पलवल, संवाददाता। जवाहर नगर कैंप में हथियार के बल पर शुक्रवार को एक युवक का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीडित की शिकयात पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, जवाहर नगर कैंप निवासी रतन नारंग ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा आर्यन और गौमसी अपनी कार से किसी निजी काम के लिए जा रहे थे, लेकिन जब उनकी कार हाई डाउट के पास पहुंची तभी एक बलेनो कार सवारों ने उनकी कार के आगे आकर रास्ता रोक दिया। बलेनो कार में से सवार विक्की नाम का एक युवक अपने दो-तीन अन्य साथियों के साथ कार से बाहर निकला। उनमें से दो के हाथ में डंडे थे और विक्की के हाथ में हथियार थे। अन्य साथियों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखे थे। विक्की ने आर्य...