प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत ढकवा के ढकवा-महडौरा मार्ग के पूरा वार्ड नहर पुलिया के पास गुरुवार रात चार लोगों ने सरेराह रास्ता रोककर युवक को पीट दिया था। आसपुर देवसरा के नगर पंचायत ढकवा के पूरा वार्ड निवासी सुरेन्द्र प्रताप गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे ढकवा बाजार से साइकिल से अपने दोस्त राधे के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान पूरा नहर पुलिया पर मौजूद चार युवक घात लगाए बैठे थे। रंजिश के चलते आरोपी रास्ता रोक कर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी, डंडा व लोहे की सरिया से प्रहार कर घायल कर दिया। पिटाइ में उसका सिर फट गया। राधे के बीच-बचाव करने पर जान से मारने की धमकी दी। सुरेन्द्र प्रताप की तहरीर पर पुलिस ने नगर पंचायत के चन्दौकी मोहल्ला के रन बहादुर व अखिले...