अमरोहा, सितम्बर 18 -- गजरौला। बीती 16 सितंबर को थाना क्षेत्र के गांव टोकरा पट्टी निवासी इकरामुद्दीन पुत्र साबिर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इकरामुद्दीन शाम के समय बाइक से घर लौट रहा था कि रास्ते में नगलिया मेव के इंटर कॉलेज के नजदीक छह युवकों ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इकरामुद्दीन घायल हो गया, जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि साबिर की तहरीर के आधार पर वसीम पुत्र हबीब निवासी ग्राम सुनपुरा कला व पांच अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...