हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- ऐंथल गांव में पुराने विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर रास्ता रोककर मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। अब दूसरे पक्ष की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। ऐंथल बुजुर्ग निवासी करणजोत सिंह के मुताबिक 28 नवंबर की दोपहर वह अपने खेत से बाइक पर वापस लौट रहा था। उसके साथ गांव का ही संदीप भी था। कुलबीर सिंह के घर के पास स्कूटी पर खड़े फारूख और शाहिद ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने पुराने मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाकर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। करणजोत का कहना है कि चोट गंभीर होने के चलते वह उस दिन थाने नहीं पहुंच सका और तीन दिसंबर को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायतें मिल चुकी है...