फरीदाबाद, जून 15 -- फरीदाबाद। गांव कोट में 15-20 लोगों ने दो भाईयों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। धौज थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान गांव आलमपुर निवासी सुहेब व फरान के रूप में हुई है। उनके भाई साबिर ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 12 जून को शाम के समय उनके भाई सुहेब और फरान को 15-20 लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...