रामगढ़, अप्रैल 27 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला चौक में रविवार की दोपहर एक बच्ची जिसकी उम्र लगभग छह वर्ष होगी रास्ता भटक कर यहां आ गई है। केदला चौक गुरुटांड़ निवासी अरविंद चौहान ने अकेली बच्ची को देखकर उससे उसका नाम और पता पूछा, लेकिन वह कुछ नहीं बता पा रही है। काफी डरी और सहमी हुई है। बार बार सिर्फ एक ही बात कह रही है कि मुझे दादी के पास जाना है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची अरविंद के घर में सुरक्षित है। अरविंद ने आम लोगों से आग्रह किया है कि इस बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचाने में जरुर मदद करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...