कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फू्रटस के मुख्य भवन तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। स्टीमेट बनाते समय यह चूक हुई थी। अब समस्या बढ़ने पर जिला उद्यान अधिकारी ने रास्ता बनवाने के लिए डीएम से क्रिटिकल गैप मद से 26 लाख रुपये की मांग की है। कोखराज में जीटी रोड किनारे इंडो-इजरायल प्रोजेक्ट के तहत सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूटस का निर्माण कराया गया है। भवन बनकर तैयार हो चुका है। निर्माण कार्य के लिए जब स्टीमेट बन रहा था तो किसी ने जीटी रोड से मुख्य भवन तक जाने के लिए रास्ता का कोई जिक्र ही नहीं किया था। कार्यदायी संस्था भवन बनाकर चली गई। अब रास्ता न होने से आने-जाने में दिक्कत हो रही है। समस्या को देखते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने रास्ता बनवाने के लिए क्रिटिकल गैप मद से 26 लाख रुपये की मांग की है। यदि यह रु...