बागपत, अप्रैल 23 -- क्षेत्र के गांव सिलाना में काफी दिनों से गांव के मेन रास्ते का विवाद निपटने मे नही आ रहा है । प्रधान व गांव के कुछ लोगों द्वारा रास्ते को बनाने को लेकर विवाद चला आ रहा । जिलाधिकारी एवं जिलापंचायत अधिकारी के आदेश के बाद भी गांव प्रधान ने रास्ता बनाने का विरोध करते हुए अधिकारियों के साथ अभद्रता की। सिलाना गांव में मदरसे के सामने का रास्ता काफी दिन से खराब पड़े होने पर गांव के सत्यप्रकाश व मोनू ने रास्ता बनाने के लिए शासन से शिकायत की थी। मंगलवार को एडीओ पंचायत अमित वर्मा, सचिव अजय गहलोत व प्रशासनिक अधिकारी गांव में रास्ते को बनाने के लिए पहुंचे। वह रास्ते को पूर्व की भांति बनाना चाहा रहे थे लेकिन आरोप है कि गांव प्रधान व उसके परिजनो आदि ने भीड़ इकट्ठा करके अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए रास्ते को बनाने से रोक दिया है। ...