रायबरेली, मार्च 17 -- रायबरेली संवाददाता। सर्वोदय नगर में चल रहे अंडरपास के निर्माण में मोहल्ले का रास्ता बंद होने के चलते लोगों ने हंगामा किया है। सर्वोदय नगर में क्रासिंग संख्या 48 पर अंडरपास का निर्माण रेलवे द्वारा किया जा रहा है। क्रासिंग का एक सिरा बड़ा घोसियाना की तरफ है जबकि दूसरा सिरा सर्वोदय नगर की तरफ खुलता है। सर्वोदय नगर की तरफ रेलवे विभाग द्वारा नाले का निर्माण के साथ में लोगों के लिकलने का रास्ता भी है। रेलवे द्वारा इसी रास्ते पर दीवार खड़ी करने का कार्य किए जाने का विरोकध स्थानीय निवासियों के द्वारा किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनके घर पुराने हैं और सड़क से काफी नीचे बने हैं। रेलवे द्वारा दीवार बनाए जाने से लोगों का निकलना बंद होने के साथ में उनके चाहन उनके घरों तक नहीं पहुंच पाएंगें। जिससे उनको परेशानी का सामना करना पड़...