मैनपुरी, जुलाई 31 -- थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर किरकिच ने दबंग ने सीसी मार्ग और आबादी की जमीन का रास्ता बंद कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत तहसील जाकर की तो आरोपी ने हमला बोल दिया और उसे घायल कर दिया। 26 जुलाई को हुई इस घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर किरकिच निवासी मलिखान सिंह पुत्र गौरीशंकर ने पुलिस से शिकायत की कि गांव में जो सीसी मार्ग है उस मार्ग का रास्ता पंकज शाक्य पुत्र रामदत्त ने बंद कर दिया है। 19 जुलाई को इसका शिकायती पत्र उसने तहसील में दिया था। 26 जुलाई की शाम छह बजे वह अपने घर पर बैठा था। तभी पंकज वहां आया और गाली गलौज करने लगा और उसके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। शोर होने पर परिवार के लोगों ने उसे बचाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगली बार शिकायत की तो उ...