कोडरमा, फरवरी 18 -- कोडरमा । संकट मोचन नगर झुमरी तिलैया वार्ड नं पांच सेक्रेड हार्ट स्कूल के पीछे रहने वाले वरूण कुमार और जितेन्द्र कुमार ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर सड़क के दोनों छोर बंद किये जाने और पक्की दीवार देने को लेकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि डीसी के आदेश के बाद 17 जनवरी को नगर प्रशासक द्वारा बंद रास्ते से ईंट और कचरा हटाकर रास्ता खोल दिया गया था। लेकिन पुन: उस रास्ता को 31 जनवरी को बंद कर पांच फीट उंची दीवार दे दी गई। उन्होंने इस पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...