कटिहार, जून 3 -- कटिहार, निज संवाददाता पूर्व मंत्री राजद नेता डॉ राम प्रकाश महतो ने मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार के आदेश पर लंगड़ा बागान से पूरब की ओर जाने वाली सड़क से लिंक दक्षिण की ओर जाने वाले रास्ता को बंद कर देने से आम लोगों के साथ-साथ रेल कर्मियों के परिजनों को भी कष्ट में डाल दिया है। बंद रास्ते का निरीक्षण करने के वक्त पूर्व मंत्री के साथ असीम भौमिक ,विनोद साह, अनूप शर्मा, मिथिलेश कुमार अधिवक्ता ,दिलीप यादव, राजकिशोर यादव ,मुकेश यादव और पार्थो दा थे। स्थल निरीक्षण करने के बाद डॉक्टर महतो ने बंद किए गए रास्ता को अव्यावहारिक करार दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर की ओर रहनेवाले रेलकर्मियों के परिजनों के साथ-साथ आम लोगों को जिन्हें स्टेशन बिल्डिंग, डीआरएम बिल्डिंग, बैंक, स्कूल की ओर जाना होगा तो लगभग दो किलोमीटर की दूरी तय करनी हो...