मेरठ, अगस्त 11 -- दौराला। दौराला बाजार से शनिवार देर शाम लौट रहे साइकिल सवार एक युवक पर दौराला गेट के सामने कार सवार युवकों ने सरिए से हमला कर दिया। घायल को पुलिस ने दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। विपुल ने तहरीर देकर बताया कि वह साइकिल से दौराला चौराहे पर गया था। हाईवे पर दौराला गेट के सामने कार सवार युवकों ने रास्ता पूछने के बहाने उसके साथ गाली-गलौच की और सरिए से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को हाईवे किनारे झुग्गी में रहने वाला बताते हुए पीड़ित का रिश्तेदार बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...