मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रास्ता है नहीं, खेतों में फसल लगी है। नतीजतन बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। जिले में सबसे कम उपस्थिति वाले इस स्कूल में जब बच्चों की खोजबीन शुरू हुई तब यह गंभीर मामला सामने आया। जिलाधिकारी के संवाद बैठक में औराई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हिरणी टोला में बच्चों की सबसे कम उपस्थिति की बात सामने आई। हेडमास्टर से इसपर सवाल हुआ तो बताया गया कि स्कूल में शौचालय नहीं है। इस वजह से बच्चे यहां नहीं आते हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। शौचालय के लिए जब पहल हुई तो निर्माण सामग्री स्कूल तक नहीं पहुंच पाई। जब सामान नहीं पहुंच पाया तो बच्चों के भी स्कूल नहीं पहुंचने का खुलासा हुआ। रास्ता नहीं होने से बच्चे भी स्कूल कम आते हैं। बिना रास्ते वाले स्कूल में बन गई बिल्...