बेगुसराय, अप्रैल 25 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। रास्ता बंद होने को लेकर कई अतिपिछड़ों व महादलितों द्वारा एसडीएम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। फुलबड़िया के दर्जनों लोगों ने शुक्रवार को आवेदन देकर तीन फीट का रास्ता देने की गुहार लगाई है। आवेदन देने आए लोगों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो 6 मई को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे। एसडीएम द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...