बक्सर, सितम्बर 9 -- प्रवचन श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन कृष्ण लीला सुन भाव-विभोर रुक्मिणी-श्रीकृष्ण विवाह धैर्य, आस्था और संकल्प का प्रतीक फोटो संख्या-27, कैप्सन- मंगलवार को मठिया मोहल्ले में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन सुनतीं महिलाएं। बक्सर, निज संवाददाता। नगर के सिविल लाइंस स्थित साईं उत्सव वाटिका में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन दिव्य, भावमय और आध्यात्मिक रहा। आचार्य रणधीर ओझा ने भगवान श्रीकृष्ण की अनुपम लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रोताओं को ऐसे आध्यात्मिक संसार में प्रवेश कराया। जहां भक्त और भगवान एकाकार हो जाते हैं। आचार्य ने कहा कि रासलीला भक्ति और आत्मा का परम मिलन है। कहा कि रासलीला केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि परमात्मा और जीवात्मा के मिलन की लीलामयी अभिव्यक्ति है। गोपियों द्वारा श्रीकृष्ण से किया गया निस्वार्थ प्रेम औ...