अलीगढ़, मई 27 -- फोटो.. अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में लक्ष्मन पुरम कॉलोनी नगला मसानी में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के छठवें दिन मंगलवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने भगवान की रास लीला और कृष्ण का मथुरा आगमन, धनुष भंग, कुवलिया पीठ हाथी वध, कंस वध, व रुक्मणि विवाह का वर्णन किया। श्री बांके बिहारी की आरती हुआ। कथा से पूर्व ले. कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया, जिसमें 40 मरीज की जांच हुई। 28 मरीजों को निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। 12 मरीजों को ऑपरेशन की तारीख दी। आयोजनकर्ता अशर्फी देवी, मुख्य यजमान कन्हैया लाल, पूनम वार्ष्णेय, प्रिंशी, लवनी, ईशानी, नरेश चंद्र, मंजू, गनेश, तुलसी बॉबी, मीनू, हेमचंद, दुर्गेश, रोहिताश, पूजा, हीरा, संजना, ग्रीश, रवि, योगेंद्र, रचना, शैलू, निधि, विशाल, रूद्र, नै...