सासाराम, अगस्त 20 -- सासाराम। राष्ट्रीय समानता दल का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को कुशवाहा सभा भवन में हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए परमानंद कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय समानता दल बिहार में 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं प्रधान महासचिव धर्मेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार दलितों व पिछड़ों को मताधिकार से वंचित करना चाहती है। मौके पर जिलाध्यक्ष रामनंद सागर, रामविलास सिंह, दिनेश्वर शर्मा, जोखन राम, वीर बहादुर सिंह, उमेश सिंह, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...