मधुबनी, सितम्बर 24 -- जयनगर,निज प्रतिनिधि। एनएसएस स्थापना दिवस पर बुधवार को डी.बी. कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सिंकू कुमारी ने किया। छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई गयी। वक्ताओं ने कहा कि एनएसएस भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित एक युवा कार्यक्रम है। इसकी स्थापना युवाओं के सर्वांगीण विकास और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व व राष्ट्रसेवा की भावना का संचार करने के उद्देश्य से 1969 में की गयी। 31 मार्च, 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना में कुल 39 लाख 87 हजार 7 सौ 81 स्वयंसेवक पंजीकृत हैं। डॉ. शैलेश कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. नंद कुमार, डॉ. संजय कुमार पासवान, डॉ. चंदन कुमार, ओम कुमार सिंह, डॉ. अरविंद राय, डॉ स्वीटी सिंह, डॉ. अनंतेश्वर यादव, डॉ. ज्योति प्रकाश सहित दर्जन...