लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर्यटन, संस्कृति और जनभागीदारी के उत्सव का साक्षी बना। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ग्रामीण एवं समुदाय-केंद्रित पर्यटन की थीम पर आयोजन के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध विरासत, लोक संस्कृति और निरंतर विस्तार लेते पर्यटन परिदृश्य को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया। साथ ही कार्यक्रम मंच पर मनोहरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी मन मोहा। नृत्य और गीतों ने दिन को खास बनाया। जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट सोच है कि प्रदेश में पर्यटन केवल भ्रमण तक सीमित न रहकर आध्यात्मिक पर्यटन, इको-टूरिज्म और एग्री-रूरल टूरिज्म जैसे विविध आयामों से समग्र विकास का सशक्त माध्यम बने। इसी विजन के ...