गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेरठ रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क में बुधवार को शौर्य को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेवानिवृत्त)गुरमीत सिंह ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ भारत 24वीं सदी में पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा और राष्ट्र प्रथम की भावना हर नागरिक में जागृत करने का काम पूर्व सैनिकों को करना होगा। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सैनिक संस्था की तरफ से किया गया। कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों के साथ दूसरे राज्यों से आए संस्था के पदाधिकारियों ने शिरकत की। शंखनाद के बीच शहीदों की आरती उतारकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि शौर्य प्रदर्शन का हर समय और हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए। सै...