प्रयागराज, जनवरी 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने युवकों का आह्वान किया कि वे राष्ट्र पुनर्निर्माण के लिए पंच परिवर्तन (स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता एवं कुटुम्ब प्रबोधन) को आत्मसात करें। एमएनएनआईटी में आयोजित युवा विद्यार्थी सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि भारत को सच्चे अर्थों में भारत बनाने के लिए युवकों को अपने घरों से बाहर निकलना होगा। 'देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे' हम सभी का मूलमंत्र होना चाहिए। कहा कि भारत के बारे मे दृष्टि सही होनी चाहिए। भारत महान था या नहीं यह प्रश्न नहीं है, आज भारत को महान कैसे बना सकते है यह विषय विचारणीय है। उद्योग, व्यापार, शिक्षा सभी क्षेत्रों में भारतीयता दिखनी चाहिए। कहा, भारत की ज्ञान परम्परा को...