भागलपुर, सितम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना को 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा विजयादशमी कार्यक्रम उत्साह से मनाया जा रहा है l इस कड़ी में परबत्ती स्थित रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया l नगर कार्यवाह कुमार शुभेंदु सिंह समेत अन्य अतिथि गण ने शस्त्र पूजन किया l इसके उपरांत विभाग संयोजक चित्ती (प्रज्ञा प्रवाह) राजीव शुक्ल का बौद्धिक सत्र हुआ। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज में प्राचीन काल से शस्त्र पूजन की प्रथा रही है l वहीं स्वयंसेवकों से राष्ट्र निर्माण के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...