रामपुर, दिसम्बर 22 -- अमेरिका स्थित आनंद उत्सव मंदिर और अमेरिकन हिंदू एसोसिएशन के सचिव बाबा आनंद जी और मधु माता जी की अगुवाई में चल रही सनातन संपर्क यात्रा सोमवार को साईं विहार कालोनी स्थित सांई मंदिर पहुंची। यह यात्रा दो अक्टूबर को प्रयागराज से प्रारम्भ होकर कासगंज, बदायू, बरेली होते हुए रामपुर पहुची। यात्रा के रामपुर पहुंचने पर धार्मिक अनुष्ठानों की श्रंखला में 77वें यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में सनातन धर्म, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र के कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं। बाबा आनंद जी ने यज्ञ में सम्मिलित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सनातन संपर्क यात्रा का उद्देश्य आत्म चिंतन करते हुए सभी को अपनी भारतीय संस्कृति की जड़ों से पुन: जोड़ना है। कवि राम किशोर वर्मा ने दोहे के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि मेरे ...