बिजनौर, मई 14 -- गायत्री शक्तिपीठ समेत जनपद के अनेक स्थानों और घरों में राष्ट्र की मजबूती के लिए गायत्री मौन जप और दीप यज्ञ किया गया। गायत्री शक्तिपीठ पर दोपहर को गायत्री मौन जप किया गया। सांयकाल दीप यज्ञ में हुकुम सिंह शास्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व, जनता की एकता और हमारी यशस्वी सेना की वीरता के कारण हमारा देश सुरक्षित है। हमें देश के विकास में हर संभव सहयोग देना चाहिए। मौन जप और दीप यज्ञ में सुधा राठी, बीना राठी, अमरेश राठी, बिजेंद्र राठी, ओमपाल सिंह, केदारनाथ साहू, नर्मदा साहू, वीरवती देवी, गौरव सैनी, सरिता रानी, प्रदीप भटनागर समेत अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उधर शक्ति नगर में इंद्रदेव शर्मा के निवास स्थान पर पं सोमेश्वर दत्त शर्मा और बलवीर सिंह ने यज्ञ कराया। इंद्र देव शर्मा के पुत्र और पुत्रवधू यजमान रहे। आपरेशन...