गोंडा, दिसम्बर 28 -- गोंडा। छात्र, समाज और सनातन के उत्थान के लिए राष्ट्र कथा महोत्सव के नौ दिवसीय दल यात्रा रविवार को पूर्ण हुई। सांसद कैसरगंज करन भूषण सिंह द्वारा संकल्पित दल वितरण रथ यात्रा आशीष मिश्रा की अगुवाई में निकली। इमसें प्रेम कुमार पाठक, अजय पाठक, ज्ञान बहादुर सिंह ने अथक प्रयास किया। यह यात्रा विश्नोहरपुर से विभिन्न स्थानों से होती हुई रविवार को जयनगरा तक पूरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...