बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- विजयदशमी के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर की केशव बस्ती शाखा पर सरस्वती शिशु मंदिर में भव्य एकत्रीकरण आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य वक्ता सह जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप गर्ग ने कहा कि वर्ष 1925 में विजयदशमी के दिन सरसंघचालक डॉ. केशव राम बलिराम हेडगेवार ने मात्र पांच स्वयंसेवकों के साथ इस संगठन की नींव रखी थी। शताब्दी वर्ष पर संघ ने पांच महत्वपूर्ण परिवर्तनों का आह्वान किया। अध्यक्ष की भूमिका कैलाश पंवार ने निभाई। उन्होंने इन पांच बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समाज को जागरूक रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर जिले के प्रौढ़ प्रमुख राजेंद्र, नगर संघचालक राजेश आर्य, नगर कार्यवाह दीपक अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह जय कोहली, योग...