पूर्णिया, सितम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में शनिवार को थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के उद्बोधन में बताए गए पंच परिवर्तन पर आधारित रही। इसमें विशेष रूप से महिलाओं को अपने गौरवशाली इतिहास को याद कर जागृत होने का आह्वान किया गया। लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने अपने संबोधन में नारी शक्ति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गीता के 10वें अध्याय के 38वें श्लोक की अंतिम पंक्ति में स्त्रियों के गुणों का उल्लेख कर उन्हें सम्मानित स्थान दिया गया है। आचार्या माधवी ने पांच परिवर्तन विषय पर अपने प्रखर विच...