संभल, अक्टूबर 6 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर हज़रतनगर गढ़ी का विजयदशमी उत्सव मनाया गया। इसके बाद में पथ संचलन निकाला गया। जिसमें मुख्यवक्ता जिला शारिरिक प्रमुख युवराज सिंह रहे। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में स्वयं सेवकों ने सहभागिता की तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पथसंचलन राजरानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हज़रतनगर गढी से प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जितेन्द्र मलिक जी ने की। इस दौरान प्रधानाचार्य अवनीश चौहान, मनोज कुमार, डालचन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह विपिन शर्मा, अनुज शर्मा, राजेंद्र सिंह, कुलदीप ठाकुर, अजय मलिक, लोकेश कुमार, सुमित कुमार, पंकज गुप्ता, राजबहादुर पासी, विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...