रांची, नवम्बर 11 -- रांची। रांची योग कल्चर द्वारा झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता भी होगी। प्रतियोगिता 15 एवं 16 नवंबर को देशप्रिय क्लब में आयोजित की जाएगी। रांची योग कल्चर के इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बताया कि देश भर के कई राज्यों से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वर्ल्ड योगा सोसाइटी कोलकाता की निर्णायक मंडली प्रतियोगिता का निरीक्षण करेगी। प्रतियोगिता में योग ज्योति, योगानंद, योग सौंदर्य, योग शक्ति के टाइटल अवॉर्ड दिया जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...