हापुड़, नवम्बर 8 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन आज से श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर हापुड़ के परिसर में होगा। यह प्रतियोगिता 11 नवंबर तक चलेगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष स्वाति गर्ग ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में देश के 29 राज्यों से लगभग 400 प्रतिभागी बालिकाएं हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बालिकाओं में खेल भावना, अनुशासन, टीम वर्क और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त बनाना है। प्रतियोगिता कराने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के राष्ट्रीय आयोजन विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और जीवन मूल्यों की शिक्षा देते हैं। खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि संस्कार और चरित्र निर्माण का माध्यम भी है। प्रधानाचार्या मीनाक्...