मुरादाबाद, जनवरी 5 -- मुरादाबाद। कांठ रोड स्थित गौर ग्रेशियस में संचालित हॉक आई शूटिंग इंस्टिट्यूट के खिलाड़ियों ने 68वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान और मुरादाबाद का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता एयर पिस्टल स्पर्धा के लिए नई दिल्ली तथा एयर राइफल स्पर्धा के लिए भोपाल में आयोजित की गई थी। एयर पिस्टल स्पर्धा में संस्थान के डॉ. हिमांशु जोशी, रिदित यादव, मुकुंद सिंह, यश लाठर और अक्षत सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए क्वालिफाई किया। संस्थान के कोच पुष्कर देओल और उत्सव विष्णोई ने बताया कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का ही यह परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...