मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- सरैया। जैतपुर स्थित एसआरपीएस कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में वन महोत्सव के अंतर्गत संगोष्ठी सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान अतिथि, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के राष्ट्रीय सेवा योजना, समन्वयक डॉ. अनुराधा पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व, महाविद्यालय तथा समाज में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। डॉ. पाठक ने प्रकृति को भारतीय समाज के लोग जीवन से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया। विशिष्ट अतिथि उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. रेणु बाला ने प्रकृति और पर्यावरण को मानव के दैनिक जीवन से जोड़ते हुए इसके संरक्षण पर बल दिया। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सीनेटर रेणु बाला से महाविद्यालय में पीज...