रामगढ़, फरवरी 4 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जेसीईआरटी रांची में पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में पूरे राज्य से बेहतरीन केस स्टडी वीडियो पीपीटी शोध विषयों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रामगढ़ से उत्क्रमित उच्च विद्यालय मनुआ मांडू के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता का एक केस स्टडी को राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया। जिसमें मोबलिंचिग के शिकार परिवार के बच्चों की शिक्षा विषय थी। साथ ही प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेमिनार में इनके विषय को राष्ट्रीय और राज्य स्तर के मैगजीन में भी शामिल किया गया। बताते चले कि रामगढ़ जिले से चार प्रतिभागियों के आलेख वीडियो और केस स्टडी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। राष्ट्रीय सेमिनार में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी, झारखंड के सभी ...