दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुघ के नेतृत्व में दिल्ली में इस अभियान के तहत महाराष्ट्र सहित राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। इसमें दरभंगा सांसद सह महाराष्ट्र के प्रभारी डॉ. गोपाल जी ठाकुर, बिहार के संयोजक एमएलसी मिथिलेश तिवारी, राजस्थान के प्रभारी एमएलसी सच्चिदानंद राय सहित दर्जनों भाजपा नेता शामिल हुए। बैठक में इस अभियान के उद्देश्यों तथा अब तक की उपलब्धियों पर समीक्षा तथा चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...