मथुरा, जनवरी 1 -- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ बलदेव क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश ने गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर किया। शासन के निर्देश पर 31 जनवरी तकराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जीरो फेटेलिटी माह के रूप में बनाये जाने के निर्देश शासन ने दिये हैं। गुरुवार को कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी में बलदेव विधायक पूरन प्रकाश उपस्थिति में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। विधायक द्वारा समस्त स्टेक होल्डरो व विभागों को निर्देश दिये कि जनपद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह, राहवीर योजना, कैशलेस ट्रीटमेन्ट का विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार प्रसार किया जाए। एआरटीओ राजेश राजपूत ने कहा कि जयादातर दुर्घटनायें ओवर स्पीडिंग, लेन का उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाना तथा मोबाइल फोन का ...