अलीगढ़, नवम्बर 16 -- अलीगढ़। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव बनने पर एड. जिया उर रब कुरैशी का कुरैश समाज ने भव्य स्वागत किया। हाजी जहीर कुरैशी के घर पर आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सचिव को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। कुरैशी समाज ने उद्योगपति हाजी जहीर कुरैशी और राष्ट्रीय सचिव का माला पहना कर स्वागत किया। नव नियुक्त राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरेशी ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। कुरैशी समाज में दहेज के खिलाफ जो मुहिम पूरे देश मे चल रही है, उसे लेकर कुरैशी समाज को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर हाजी नौशाद कुरैशी, मो. इरफान, आरफीन कुरैशी, बिलाल कुरैशी, हाजी सुहेल कुरैशी, मो. सोराब कुरैशी, आमिर आबिद, अयाज़ कुरैशी, मोईन अहमद, आज़ाद कुरैशी, नाज़िम कुरैशी, नवल कुरैशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...