फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली और पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम के आवास पर पहुंचकर उनके दादा स्वर्गीय जयपाल गौतम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके निधन पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली तथा पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम सहित शोक संतप्त परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...