दरभंगा, नवम्बर 26 -- दरभंगा। देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के 150 साल पूरे होने पर भारत सरकार के युवा एवं खेल विभाग से संबद्ध माई भारत केंद्र के तत्वावधान में मंगलवार को दरभंगा में एकता यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने तिरंगा झंडा दिखाकर कर्पूरी चौक से माई भारत केंद्र के स्वयंसेवकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी एकता यात्रा की शुरुआत की। यात्रा में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय संप्रभुता का संकल्प लिया। यात्रा लहेरियासराय टावर होते हुए प्रेक्षागृह के प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हुई। एकता यात्रा के समापन के बाद प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डॉ. ठाकुर ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व को विशाल वटवृक्ष बताते हुए कह...